डेली संवाद, चंडीगढ़। IRCTC Tour Package: अगर आप भी घूमना पसंद करते है और यह भी चाहते है कि ज्यादा पैसे न लगे तो फिर इसके लिए आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे एक पैकेज के बारे में बताने जा रहे है जिसके जरिए आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आप अच्छे से घूम भी लेंगे।
पिछली बार हमने आपको थाईलैंड के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) का सस्ता पैकेज बताया था जिसके जरिए आप कम पैसों में थाईलैंड घूमकर आ सकते है लेकिन आज हम आपको थाईलैंड का नहीं बल्कि भारत देश में ही अलग अलग खूबसूरत जगहों के लिए एक सस्ता आईआरसीटीसी का टूर पैकेज बताने आए है।
ये भी पढ़ें: ठगी मारने वाले Midwest Immigration को डीसी दफ्तर ने जारी कर दिया लाइसेंस
इस आईआरसीटीसी के टूर पैकेज से आप सस्ते में इन खूबसूरत जगहों पर घूमकर आ सकते है। इस बार IRCTC ने राजस्थान को एक्सप्लोर करने के लिए एक बेहतरीन और सस्ता टूर पैकेज लांच किया है। यह टूर पैकेज करीब 5 दिन है। इन 5 दिनों में आप राजस्थान की अलग अलग जगहों में घूम सकेंगे।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बता दे कि IRCTC के इस टूर पैकेज में आप उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू को एक्स्प्लोर कर पाएंगे। यह टूर पैकेज ‘देखो अपना देश’ के तहत पेश किया गया है। इसका मतलब यह कि अपने देश को देखो। यह टूर पैकेज IRCTC का है लेकिन आपको यात्रा हवाई जहाज से करनी होगी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
यह पैकेज 12 दिसंबर से शुरू होगा जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। दिल्ली से टूरिस्ट हवाई जहाज से ही जाएंगे और हवाई जहाज से ही वापिस आएंगे। 5 दिन और 4 रात के इस सफर में टूरिस्ट को उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू टूरिस्ट डेस्टिनेशन घूमने का मौका मिलेगा। दूसरे पैकेज की तरफ से इस पैकेज में आपको खाने और रहने की व्यवस्था IRCTC ही करेगा।
IRCTC टूर पैकेज का किराया
- इस टूर पैकेज में सिंगल यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 48100 रुपये का किराया देना होगा
- दो लोगों के साथ सफर करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 39400 रुपये का देना होगा
- तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 37700 रुपये का देना होगा
- अगर आपके साथ 5 से 11 साल के बच्चे सफर कर रहे हैं तो उनके लिए बेड के साथ किराया 32600 रुपया देना होगा
- बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 31900 रुपये देना होगा
- 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 25900 रुपये देना होगा।