डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य निवासियों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि राज्य भर में चल रहे विकास कामों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाऐगी।
आज यहाँ सैक्टर 35 चंडीगढ़ में विभिन्न जिलों के विकास कामों का जायज़ा लेने के लिए की रिव्यू मीटिंग के दौरान स्थानीय निकाय मंत्री स. बलकार सिंह ने ज़िला बरनाला, श्री मुक्तसर साहिब, तरन तारन, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, पठानकोट, फ़िरोज़पुर, लुधियाना, मानसा, मोगा, फतेहगढ़ साहिब, एस. ए. एस. नगर जिलों में चल रहे विकास कामों का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन विकास कामों को तेज़ी से मुकम्मल किया जाए।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए स. बलकार सिंह ने कहा कि इन जिलों में पड़ती नगर कौंसिलों/नगर पंचायतों हंड्यिया, बरीवाला, खेमकरन, तरन तारन, बाबा बकाला साहिब, राजा सांसी, रामपुरा फूल, तलवंडी साबो, डेरा बाबा नानक, नरोट जैमल सिंह, मक्खू, मल्लांवाला ख़ास, माछीवाड़ा, मलौध, साहनेवाल, मूल्लांपुर दाखा, भीखी और सरदूलढ़, बाग्गा पुराना, घड़ूंआ, धर्मकोट और अमलोह में अमरुत, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-2, शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम-3 और नयी ग्रांटों के साथ चलने वाले विकास कामों सम्बन्धी विस्तारपूर्वक चर्चा की और अधिकारियों को कहा कि वह जंगी स्तर पर इन कामों को मुकम्मल करें।
उन्होंने कार्यकारी अधिकारियों और सिविरेज बोर्ड के अधिकारियों को कहा कि वह ज़िला प्रशासन के साथ तालमेल करके सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए उचित स्थानों का चयन करें। उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम प्रगति अधीन है, उन कामों को जल्द मुकम्मल किया जाए।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
कैबिनेट मंत्री ने नगर कौंसिल/ नगर पंचायतों के अधिकारियों को ज़ोर देकर कहा कि यदि उनको अपने इलाके में साफ़ सफ़ाई रखने के लिए किसी भी तरह की मशीनरी की ज़रूरत है तो वह पहल के आधार पर खरीद की जाये। उन्होंने कहा कि राज्य निवासियों को बुनियादी सहूलतें, साफ़ सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने हेतु विकास कामों के लिए सरकार के पास फंडों की कोई कमी नहीं है।
स. बलकार सिंह ने कार्यकारी अधिकारियों और सिवरेज बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियरों को हिदायत की कि वह कोई भी नया प्रोजैकट बनाने सम्बन्धी पूरी जानकारी सम्बन्धित हलका विधायक के साथ सांझा करें जिससे हलका विधायक की तरफ से स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवाए जा सकें।