डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में गुलाब देवी रोड पर निकट नहर वाली रोड के पास अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनकर खड़ी हो गई है। जबकि इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर से की गई थी। आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर से की थी।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
अब आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत नए कमिश्नर ऋषिपाल सिंह से की है। करणप्रीत सिंह के मुताबिक गुलाब देवी रोड के पास नहर वाली रोड पर अवैध रूप से कई कामर्शियल इमारत बन गई हैं। इससे नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। इसमें बिल्डिंग ब्रांच के ही कई मुलाजिम की सांठगांठ है।
![Jalandhar News: जालंधर में गुलाब देवी रोड पर नहर वाली रोड किनारे बना दिया अवैध शोरूम, RTI एक्टिविस्ट ने की विजीलैंस से शिकायत 2 Gulab Devi Raod Jalandhar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/08/Gulab-Devi-Raod-Jalandhar.jpg)
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
करणप्रीत सिंह ने बताया कि निगम अधिकारियों के साथ साथ इसकी शिकायत विजीलैंस से भी की है। उन्होंने कहा कि नहर वाली रोड पर एक के बाद कई अवैध इमारतें बन गई हैं। उन्होंने कहा कि इस इलाके की एटीपी और एमटीपी के कामों की जांच करवाई जाए।