डेली संवाद, पंजाब। Flood In Punjab: पंजाब के कई इलाकों में एक बार फिर बाढ़ के हालात बन गए है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक भाखड़ा बांध के गेट 8 फीट तक खोल दिए गए है। वहीं निचले इलाकों के लोगों को सतलुज नदी के किनारे ना जाने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
उधर, पौंग बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण ब्यास नदी के किनारे बसे नौशिहरा पट्टन, मेहताबपुर, मोतला, हलेड़ जनार्दन, चक भयान, बेला स्टियाना, धनोआ, चकवाल समेत दर्जनों गांवों की स्थिति गंभीर हो गई है। ताजा हालात के मुताबिक मेहताबपुर, हलेड़ जनार्दन, बेला सरयाणा समेत कुछ गांवों को खाली कराया जा रहा है।
***????????????????????????????????***
⚠️⚠️⚠️
Bhakra Dam UpdateGates of Bhakra Dam have been opened up to 8 feet.
People in downstream areas are advised not to go close to the banks of river Sutlej.#BhakraDam #Sutlej#BeVigilant #BeSafe#Rainfall #Himalayas#Himachal #Roads #HPPolice pic.twitter.com/4613WckTKk
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) August 16, 2023
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि डेराबस्सी के पास मुबारकपुर में बना पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है। बताया जा रहा है कि इस कारण यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है। वहीं प्रशासन ने घग्गर के पास के गांवों को खाली कराने का अभियान शुरू कर दिया है।