डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने आज 31 IAS और PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 15 IAS और 16 PCS अधिकारी शामिल हैं। इस तबादला आदेश से पंजाब के कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी एक अधिकारी से लेकर दूसरे अधिकारी को सौंपी गई है।
जालंधर में नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश को हटाने की चर्चा आज दिन भर छाई रही। क्योंकि कमिश्नर अभिजीत कपलीश पिछले कई एक महीने से अपने दफ्तर को भव्य बनाने के लिए 30 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने में जुटे हुए हैं। बेहतरीन दफ्तर को तुड़वा कर उस पर 30 लाख रुपए की फिजूलखर्ची के चर्चाएं जालंधर से चंडीगढ़ तक होती रही।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
बावजूद इसके अभिजीत कपलीश एक भी दिन इस दफ्तर में बैठ नहीं सके। क्योंकि ये दफ्तर अभी तैयार ही नहीं हुआ। सबसे बड़ी हैरानी तो यह है कि जिस दफ्तर में 30 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं, उस पर दो साल पहले भी कमिश्नर ने 30 लाख रुपए से ज्यादा लगाकर बनवाया था।
आज पंजाब सरकार द्वारा ट्रांसफर किए गए IAS अधिकारियों में कुमार राहुल, कमल किशोर यादव, अर्शदीप सिंह थिंड, श्रुति सिंह, रवि भगत, संदीप हंस, गिरीश दयालन, संयम अग्रवाल, ऋषि पाल सिंह, परमवीर सिंह, पल्लवी, राहुल, विराज श्यामकरण तिड़के, चंद्रेज्योति सिंह और ओजस्वी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
वहीं ट्रांसफर किए गए PCS अधिकारियों में दलविंदरजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, पूजा सयाल, अमित बांबी, राजदीप कौर, आनंद सागर शर्मा, ईशा सिंगल, ज्योति बाला, जश्नप्रीत कौर गिल, गीतिका सिंह, दमनदीप कौर, जीवन जोत कौर, स्वाति टीवाना, यशपाल शर्मा, किरण शर्मा और हरजोत कौर शामिल हैं।
वहीं, IAS कमल किशोर यादव एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी विभाग का कार्यभार संभालेंगे। जिन किन्हीं अधिकारियों कोई चार्ज नहीं सौंपा गया, वे सेक्रेटरी पर्सनल के पास रिपोर्ट करेंगे, इनके पोस्टिंग संबंधी आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।