डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर के मोहल्ला गोबिंदगढ़ में हफ्ता वसूली को लेकर फायरिंग हुई है। साथ ही तीन तेजधार हथियारों से हमला हुआ है। जिसमें तीन लोगों को घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि केबल ऑपरेटर शरणदीप सागर के घर पर हफ्ता वसूलने आए गुंडों ने हमला किया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
इस हमले में खुद सागर, उसके पिता दलजीत सिंह और माता सुखमिंदर कौर तीनों घायल हो गए। हफ्ता वसूलने वाली गैंग ने इसलिए हमला किया, क्योंकि केबल ऑपरेटर ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया था। हमला करने की वारदात केबल ऑपरेटर के घर में लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गई है।
सागर ने बताया कि उसने अपने बचाव में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से हवाई फायर भी किए, लेकिन गुंडा तत्वों ने उसके हाथ से पिस्तौल छीन ली। सागर ने कहा कि जो गुंडा गैंग रात को हफ्ता वसूलने के लिए उनके घर पर आई थी, उसने पहले भी उन्हें पैसे देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
सागर ने बताया कि हमलावर उनके मोहल्ले के पास ही रहते हैं। हमलावर 5 थे जिनमें रोहण, गोपी राहुल शामिल थे। वे एक कार और एक ऑटो में सवार होकर आए थे। हमलावर उनसे एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जब पैसे नहीं दिए तो वह जबरदस्ती घर में घुस आए। सागर के पिता दलजीत मंदिर के प्रधान भी हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर का कैश करीब 70 हजार रुपए और बेटे के गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए।