डेली संवाद, चंडीगढ़/देहरादून। Weather Update: बाढ़ और भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने फिर से एक बार अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पहाड़ी राज्यों में तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तीन दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी है।
पंजाब के घग्गर दरिया के चांदपुरा बांध में पड़ी दरार 100 फीट से बढ़कर 250 फीट से अधिक हो गई है। इससे मानसा जिले के बुढलाडा व सरदूलगढ़ क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बरकरार है। सरकार ने सेना से मदद मांगी है, जिससे वहां सेना के जवाने के तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
पंजाब, हरियाणा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी तेज वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम स्तर की वर्षा होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने मंगलवार को शहर में मध्यम स्तर की वर्षा होने की भविष्यवाणी की है। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इससे तापमान में भी आंशिक कमी आ सकती है।
मौसम विभाग ने हरियाणा के 17 जिलों में मंगलवार को वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल सहित 13 जिले बाढ़ से ग्रस्त हैं। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन घंटों के दौरान हरियाणा के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
अगले तीन घंटों के दौरान हरियाणा के तावडू, गुरुग्राम, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखीदादरी , बावल, रेवाडी , पटौदी , कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरगढ़ , फिरोजपुर झीरका, पुन्हाना, होडल, हथीन , नूह, पलवल, बल्लभगढ़, सोहना, नांगल चौधरी , तोशाम, मातनहेल, बेरी, रोहतक, बवानीखेड़ा हांसी, हिसार, नारनौंद रादौर, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असध, कैथल, नरवाना, कलायत, अबाला, कालका, बराडा , जगाधरी , छछरौली, नारायणगढ़, पचकुला ब्लाकों व आसपास के क्षेत्रों में हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले पांच दिन हल्की वर्षा के दौर जारी रहेंगे, जबकि मंगलवार के देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
कुल्लू में काइस व न्योली में फटा बादल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व मंडी जिले में पिछले सप्ताह आई बाढ़ के घाव कितने गहरे हैं, यह ब्यास का पानी उतरने के बाद दिखने लगा है। मनाली के आलू ग्राउंड से बहे वाहन क्लाथ क्षेत्र में जगह-जगह दिख रहे हैं। आलू ग्राउंड से लगभग दो किलोमीटर दूर ब्यास नदी क्षेत्र में पड़े वाहन।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के काइस व न्योली क्षेत्र में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मलबे की चपेट में आकर दो मकान, तीन दुकानें व 16 वाहन बह गए। काइस गांव में बादल फटने से कोटा नाला बाढ़ आ गई। अभी तक प्रदेश में 4635.58 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। 24 जून के बाद 122 लोगों की मौत हो चुकी है।