डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: एक बार फिर गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और सीएम भगवंत मान आमने सामने हो गए हैं। गवर्नर ने भगवंत मान की तरफ से सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 को जल्द हस्ताक्षर करने की चिट्ठी का जवाब दिया है उन्होंने 19-20 जून को बुलाए गए AAP सरकार के विशेष सत्र को असंवैधानिक करार दिया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसके साथ ही उन्होंने इन 2 दिन पास किए गए बिलों को कानून का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि 19 व 20 जून को जो विधानसभा सत्र बुलाया गया था, वह कानून के मुताबिक नहीं था। दरअसल पंजाब सरकार द्वारा 19 व 20 जून को जो सैशन बुलाया गया था, जिसमें 4 बिलों को मंजूरी दी गई थी। इसी सैशन पर गवर्नर ने सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बुलाया गया विधानसभा सत्र कानून के तहत नहीं था और यह सरेआम कानून की उल्लंघना है। इसके साथ ही गवर्नर ने कहा कि वह इस बारे में देश के अटॉर्नी जनरल की राय लेंगे। इसके बाद ही वह पास किए गए बिलों पर फैसला लेंगे।