डेली संवाद, नई दिल्ली। PM Kisan: केंद्र सरकार ने बुधवार को किसानों के लिए तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई नई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की है। केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इन योजनाओं को मंजूरी दे दी गई। केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों के लिए कुल 3.70 लाख करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी है। पैकेज में विभिन्न घटक हैं जो टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देकर किसानों के कल्याण और आर्थिक बेहतरी पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
इसके साथ ही सरकार ने चीनी सीजन 2023-24 के लिए उचित एवं लाभकारी गन्ना मूल्य 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) विधेयक 2023 को संसद में पेश करने को भी मंजूरी दे दी है। इससे नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
कैबिनेट ने राज्यों को वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना ‘पीएम-प्रणाम’ को भी मंजूरी दी। साथ ही, 3.68 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ मौजूदा यूरिया सब्सिडी योजना को मार्च 2025 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।