डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में देर रात लूट हुई है (Loot in Jalandhar)। यहां सोढल नगर के नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में वीरवार की देर शाम कुछ नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
लुटेरे गोदाम से 3.50 लाख रुपए, कर्मचारियों के फोन और गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद अभिषेक ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे तीन नकाबपोश गोदाम में आए। इनमें से एक बाहर खड़ा हो गया, जबकि दो अंदर आ गए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर सारे पैसे निकालने के लिए कहा। अभिषेक ने बताया कि जब पैसे के बारे नहीं बताया तो लुटेरों ने गोली चलाने का डर देकर सबको एक साइड पर बिठा दिया और पैसे लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना-1 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद कर्मी मंतव्य ने बताया कि लुटेरे एकदम फिल्मी सीन तरह की तरह अंदर आए और पिस्टल दिखाकर सभी कर्मियों को लाइन से साइड पर बिठा दिया। लुटेरों को पहले से ही पता था कि कैश कहां पड़ा है। पैसे न देने पर लुटेरों ने पिस्टल लोड कर ली और गोली चलाने की भी धमकी दी।
ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी
मंतव्य ने बताया कि गोदाम के हेड साहिल संधू ने जब लुटेरों को पैसे के बारे में नहीं बताया तो उन्होंने उससे का सिर पकड़कर दीवार पर 5 बार पटका था। मौके पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि गोदाम से चंद कदमों की दूरी पर ही अमृतसर-दिल्ली हाईवे है। नकाबपोश लुटेरे उसी तरफ फरार हो गए।