डेली संवाद, नई दिल्ली/जालंधर। Weather Update: देश में मौसम का मिजाज तेजी के साथ बदल रहा है। उत्तर भारत में कहीं बारिश तो कहीं बादल छाए हुए हैं। पंजाब में गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं तो दिल्ली में हारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश हुई है।
दिल्ली-एनसीआर में वीरवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी में हल्की वर्षा का दौर अभी बना रहेगा। लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही है, लेकिन उमस से निजात नहीं मिलेगी। वहीं, उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई।
ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी
शुक्रवार तड़के देहरादून में बारिश हुई। वहीं ऋषिकेश में मूसलधार बारिश हुई। रुड़की शहर व आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। चमोली में बादल छाए रहे। बात करें दिल्ली की तो , दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में वीरवार को भी बादलों की आवाजाही रही। पालम, सफदरजंग और मुंगेशपुर में बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है। दिन में धूप खिली तो इससे तापमान में भी वृद्धि हुई है।
मौसमी गतिविधियों का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 110 रहा। इस स्तर की हवा को ‘मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
पंजाब के बीते कई दिनों से बारिश का माहौल बन रहा था पर बारिश हो नहीं रही रही जिसके कारण लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में आज यानी शुक्रवार सुबह पंजाब में लोगों को गर्मी से राहत मिली क्योंकि राज्य के अधिकतर इलाकों में सुबह-सुबह झमा-झम बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह के मध्य तक ऐसा सुहावना मौसम बने रहने के आसार हैं और ऐसे भी बताया जा रहा है कि तापमान में भी कुछ डिग्री तक गिरावट आ सकती है। गुरुवार की सुबह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश समेत 16 अन्य स्थानों में से कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना थी। मौसम विभाग का कहना है कि 27 जून तक बारिश रह सकती है और तापमान में लगभग 4 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है।