डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब में एक बड़ा हादसा हो गया है। खबर है कि पंजाब के खन्ना के गांव घुड़ानी के पास राड़ा साहिब रोड पर हाइड्रोजन सिलिंडरों से भरे ट्रक में आग लग गयी है। यह हादसा करीब रात 11 बजे के करीब हुआ है। हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरे ट्रक में एक के बाद एक कई धमाके भी हुए, जिससे आसपास खड़े कई पेड़ जल गए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग को कंड़ी मशक्कत से कंट्रोल किया। वहीं ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार राजपुरा से हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरा ट्रक रायकोट में किसी फैक्ट्री में जा रहा था और इसमें 285 सिलेंडर थे। राड़ा साहिब जाते समय गांव घुडानी के पास ट्रक का टायर फट गया और ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी
इसके बाद सिलेंडरों को आग लग गई और पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया। गांव के एक व्यक्ति ने आग को देख पुलिस और खन्ना फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग को कंट्रोल किया। आग को कंट्रोल करने में करीब पौना घंटा लगा। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं आग से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया।