डेली संवाद, पंजाब। Farmers Protest: लंबे समय से बिजली की मांगों को लेकर पटियाला में किसान धरने पर बैठे हुआ थे। उधर, किसान यूनियन सिद्धूपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर बैठे हुआ थे। पटियाला पुलिस ने बीती रात उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद से आक्रोशित किसानों ने राज्य भर में सड़कों को जाम कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
किसानों ने बठिंडा से अमृतसर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है। इसके बाद कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। किसानों का कहना है कि बीती रात बिजली की मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल और सामाजिक संगठनों के चार अन्य नेताओं को जबरन हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
उनका कहना है कि उनका विरोध शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक इसी तरह सड़कें जाम की जाती रहेंगी। हालांकि हड़ताल के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मामले को निपटाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर लोगों को परेशानी हो रही है।