डेली संवाद, जालंधर। DIPS: शिक्षण क्षेत्र में शिक्षकों की डिव्लपमेंट के लिए डिप्स स्कूल सुरानूस्सी द्वारा टीचर्स ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया ने टीचर्स को विभिन्न वीडियो सत्रो के माध्यम से प्रभावी ब्लैकबोर्ड लेखन, क्वालिटी असेसमेंट एंड एंश्योरेस फ्रेमवर्क और मेंटल हेल्थ को स्ट्रांग बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
प्रभावी लेखन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है अच्छी लिखावट, समरूपता, कक्षा का आकार, छात्र संख्या आदि का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस प्रक्रिया में सबसे जरूरी है बच्चों को लिखे के लिए प्रोत्साहित करें एवं समावेश कक्षा में दिव्यांग छात्रों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाए।
एसक्यूएए के बारे में टीचर्स को अवगत करवाते हुए उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सीबीएसई स्कूलों में स्कूल गुणवत्ता आश्वासन और मूल्यांकन योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों जैसे पाठ्यक्रम, मूल्यांकन, मानव संसाधन व प्रबंधक मानक तैयार मानकों को हर शिक्षक को समझ कर कार्यान्वित करने के लिए पैडागोजिकल पलॉन तैयार करना है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
छात्रों के भावनात्मक और मानसिक विकास के लिए टीचर्स को जागरूक किया गया और विभिन्न पहलुओं पर व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि टीचर्स को अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास का लक्ष्य निर्धारित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।