डेली संवाद पंजाब Punjab Vigilance: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक बार फिर विजिलेंस ने तलब किया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार विजिलेंस ने 13 जून को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में कथित तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।दरअसल, विजिलेंस ब्यूरो चन्नी पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाने के आरोपों की जांच कर रहा है। विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री से संपत्ति और बैंक खातों आदि की जानकारी भी मांगी गई है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
गौरतलब है कि इससे पहले भी विजिलेंस ने 14 अप्रैल को जालंधर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव से पहले चन्नी को पूछताछ के लिए बुलाया था और अधिकारियों ने उसे ब्यूरो का निर्धारित प्रोफार्मा भरने और संपत्ति के संबंध में और जानकारी देने को कहा था।