लंदन। Live Score: द ओवल (The Oval) मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तीसरा सेशन जारी है और ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
स्टीव स्मिथ 36 और ट्रेविस हेड 77 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। हेड करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया।
उनसे पहले डेविड वार्नर 43 रन और उस्मान ख्वाजा जीरो पर आउट हुए। वार्नर को शार्दूल और ख्वाजा को सिराज ने आउट किया। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के खिलाड़ी बालासोर रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
दिन का दूसरा ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। इस सत्र में टीम ने एक विकेट खोकर 97 रन बनाए। सत्र की शुरुआत में ही लाबुशेन का विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ ने ट्रेविड हेड के साथ 164 बॉल पर 94 की नाबाद साझेदारी की।