डेली संवाद चंडीगढ़। Raid In Spa Centre: स्पा सेंटर के आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चंडीगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चंडीगढ़ के सैक्टर-44 स्थित राग स्पा सेंटर पर रेड की है। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि यहां थाईलैंड से लड़कियों को लाकर स्पा सेंटर के मसाज के नाम पर देह व्यापार करवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और इसी दौरान पुलिस ने थाईलैंड की चार युवतियों को रेस्क्यू किया है इन युवतियों को पुलिस ने नारी निकेतन में भेज दिया है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस स्पा सेंटर के मैनेजर बटाला निवासी निखिल और पूजा जोकि रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली बुड़ैल निवासी को भी गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
इसी के साथ ही पुलिस ने सैक्टर-34 थाना पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक बलविंदर सिंह गिल, सह आरोपी दीया, मैनेजर निखिल और रिसेप्शनिस्ट पूजा के खिलाफ मोरल ट्रैफिक एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने निखिल और पूजा को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने पूजा को न्यायिक हिरासत में और निखिल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।