जिस OSD को सिद्धू ने हटा दिया था, कांग्रेस ने उसे टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया
डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ राजनैतिक रूप से आज बड़ा “धक्का” हो गया। पिछले कई दिनों से टिकट को लेकर नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर जहां कांग्रेस हाईकमान का चक्कर काट रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने शनिवार को ऐसा पैंतरा मारा, जिससे सिद्धू पति-पत्नी के चारों खाने चित्त हो गए।
कांग्रेस ने मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के ओएसडी रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमर सिंह को फतेहगढ़ साहिब से टिकट देकर सिद्धू दंपति पर बिजली गिरा दी। राजनीतिक गलियारे में चर्चा यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को टिकट नहीं दिलवा सके, जबकि वे खुद को राहुल गांधी के सबसे करीबी बताते हैं। हैरानी तो आज उस समय हुई जब कांग्रेस ने सिद्धू के ओएसडी रहे अमर सिंह को टिकट दे दिया।
आपको बता दें कि स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ओएसडी अमर सिंह को कुछ विवादों के कारण पद से हटा दिया था। उसके बाद अमर सिंह की जगह नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने ले ली थी।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।