डेली संवाद, कनाडा। Crime News: कनाडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में गैंगस्टर अमरप्रीत समरा की गोली मारकर हत्या कर दी हैं। बताया जा रहा है कि वह एक शादी समारोह में शामिल होकर निकल रहा था, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दे कि गैंगस्टर समरा कनाडा पुलिस की टॉप 11 गैंगस्टरों की सूची में शामिल था।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
जानकारी के मुताबिक समरा का दूसरी गैंग से विवाद चल रहा था। रात को डिनर और डांस के बाद जैसे ही समारोह स्थल फ्रेसरव्यू हॉल से बाहर निकला को ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। यह घटना कनाडा के समय अनुसार रात को करीब 1ः30 बजे की है। अमरप्रीत अपने भाई रविंद्र के साथ शादी समारोह में आया हुआ था।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
यह घटना कनाडा के समय अनुसार करीब देर रात 1ः30 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने सबूत मिटाने के लिए उस गाड़ी को भी आग लगा दी, जिसमें वह आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया उन्हें गोलियां की आवाजें ऐसे सुनाई दे रहीं थीं जैसे फायरिंग मशीनगन से की गई हो।
PM मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन
https://youtu.be/i5hhhQj5K8E