डेली संवाद, बीड। Sand Mafia: पंजाब से लेकर हर राज्य में रेत माफिया का आतंक है। रेत माफिया की हनक इतनी है कि वे आईएएस अफसर की गाड़ियों को भी रौंद देने से गुरेज नहीं करते। ताजा मामला महाराष्ट्र के बीड जिले का है। यहां की कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे की कार को रेत माफिया ने टक्कर मारने की कोशिश की। जिसमें उनका बॉडीगार्ड घायल हुआ है, जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
दरअसल दीपा मुधोल औरंगाबाद से बीड आ रही थीं। रात 3.15 बजे उन्होंने गेवराई तालुका के पास बिना नंबर के डम्पर को रेत ले जाते हुए देखा। उन्होंने डम्पर का पीछा करने कहा। जब बॉडीगार्ड ने डम्पर ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो उसने कलेक्टर की गाड़ी के आगे रेत पलटा दी। इससे उनकी गाड़ी फंस गई।
कलेक्टर ने अपने ड्राइवर से डम्पर का पीछा करने कहा। करीब एक किमी के बाद डम्पर के ड्राइवर ने अचानक रेत को सड़क पर गिरा दिया, जिससे दीपा की कार उसमें फंस गई। कलेक्टर के अंगरक्षक अंबादास पावने डम्पर की तरफ दौड़े और उस पर चढ़ गए। लेकिन ड्राइवर ने गार्ड को धमकाया और गाड़ी चलाता रहा। करीब तीन किमी के बाद उसने डंपर रोका और भाग गया।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
इसके बाद दीपा ने बीड पुलिस को खबर की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते लोकल क्राइम ब्रांच की मदद से डम्पर के ड्राइवर प्रकाश कोकरे को अरेस्ट कर लिया। दीपा मुधोल 2011 के बैच की IAS अधिकारी हैं। इससे पहले वे उस्मानाबाद में कलेक्टर रह चुकीं है। वे सिडको औरंगाबाद के प्रशासक पद पर भी रहीं।
PM मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन
https://youtu.be/i5hhhQj5K8E