डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के डेरा बाबा नानक से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि डेरा नानक बाबा स्थित एक गांव में श्री गुरुद्वारा साहिब में जाप कर रही संगत और महंतों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई है। जिसमें कई घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच संगत ने पुलिस थाना घेरने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
जानकारी के मुताबिक डेरा बाबा नानक स्थित गांव खुर्द गुरुद्वारा साहिब में सुखमणि साहिब का जाप हो रहा है। उसी समय पास ही कुछ महंतों द्वारा हमला कर दिया गया। महंतों द्वारा संगत के साथ मारपीट की गई। इस मामले पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
महंतों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर संगत में भारी रोष है। संगत के भाई अमरीक सिंह अजनाला ने कहा कि जिस समय मारपीट की घटना हुई, पुलिस को फोन किया गया, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं आई। भाई अमरीक सिंह ने कहा है कि कल डेरा बाबा नानक थाने के आगे धरना लगाया जाएगा।
PM मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन
https://youtu.be/i5hhhQj5K8E