डेली संवाद, नई दिल्ली। CBI Raid: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राजयपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सत्यपाल मलिक के एक सहयोगी के घर सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी पीएस रहे कंवर राणा के दिल्ली के नांगलोई स्थित घर में छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सीबीआई सत्यपाल मलिक के पूर्व प्रेस एडवाइजर सुनल बाली के डिफेंस कॉलोनी के घर में भी छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने यह छापेमारी बीमा घोटाले मामले में की जा रही है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जम्मू कश्मीर और दिल्ली में 9 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: गौरव लूथरा की क्यों हुई पिटाई? RTA दफ्तर में ‘दलाली’ के खेल में झगड़ा
यहां हम आपको बता दे कि बीमा घोटाले मामले को लेकर जांच एजेंसी ने 28 अप्रैल को सत्यपाल मलिक से पूछताछ भी की थी। यह पूछताछ उन आवास पर ही की गई थी। गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि सरकारी कर्मचारियों के लिए सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने और जम्मू-कश्मीर में पनबिजली परियोजना के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक के आरोपों के बाद सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज की हैं।