डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: ‘फैन भगत सिंह क्लब’ (Fan Bhagat Singh Club) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि फैन भगत सिंह क्लब के प्रधान मनीष राजपूत पर मामला दर्ज हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष राजपूत और उसके दोस्तों सहित दुकान पर तोड़फोड़, लूट और व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़ें: गौरव लूथरा की क्यों हुई पिटाई? RTA दफ्तर में ‘दलाली’ के खेल में झगड़ा
शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ने बताया कि एक छोटा बच्चा मोहल्ले से गुजर रहा था और तेल खत्म होने के कारण उसने एक्टिवा को किक मारनी शुरू कर दी। वह गली के किनारे पर एक्टिवा खड़ी करके किक मार ही रहा था कि वहां पर फैन भगत सिंह क्लब के प्रधान मनीष राजपूत व उसके साथी बच्चे को वहां से जाने को लेकर डराने धमकाने लगे। जिसके बाद बच्चे ने घर जाकर अपने पिता को घटना संबंधी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
दिनेश कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता और वह थाने में शिकायत देने आए तो पीछे से फैन भगत सिंह क्लब के मुखी मनीष राजपूत व उसके साथियों ने तेजधार हथियारों से दिनेश की खिंगरा गेट स्थित दुकान पर जमकर तोडफ़ोड़ की। हमलावारों ने दुकान के एक कर्मचारी की सोने की चेन और वहां से नगदी छीनकर ले गए। थाना 3 की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।