डेली संवाद, तमिलनाडु। NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ तमिलनाडु में कार्रवाई की है। NIA ने पीएफआई की गैरकानूनी कार्यों में संलिप्तता से संबंधित चल रही जांच के तहत तमिलनाडु में छह स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की और दो लोगों को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई, मदुरै, डिंडीगुल और थेनी जिलों में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान पीएफआई के मदुरै जिला क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कैसर और सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के थेनी जिला सचिव सादिक अली को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
एनआईए की कई टीमें तमिलनाडु पुलिस के साथ पूरे समन्वय में मामले में संदिग्धों के आवासीय और अन्य परिसरों पर छापेमारी में शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संगठन पर प्रतिबंध लगाने से पहले एनआईए ने पीएफआई को पिछले साल साजिश और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया है।