डेली संवाद, चंडीगढ़। Operation Amritpal: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के साथियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लागू होने के बाद डिब्रूगढ़ जेल भेजे गए अमृतपाल के 5 साथियों के मामले में आज पंजाब एंड हरियाणा कोर्ट (Punjab & Haryana High Court) में सुनवाई हुई है। वहीं वकीलों ने हाई कोर्ट में डाली गई रिट पिटीशन को विड्रॉ कर लिया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
इसका कारण वकीलों को आरोपियों से डिब्रूगढ़ जेल में मिलने देना और डिटेंशन ग्राउंड की जानकारी देना है। दरअसल वकीलों ने कुछ दिन पहले डिब्रूगढ़ जेल जाकर उनसे मुलाकात की थी। बताया गया है कि डिटेंशन ग्राउंड्स को लेकर एडवाइजरी बोर्ड की रिपोर्ट के बाद NSA को चैलेंज करने के लिए याचिकाएं दायर की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
इस बारे में अमृतसर के जिलाधिकारी और जिला ग्रामीण पुलिस ने एडवाइजरी बोर्ड को बताया कि अमृतपाल के साथियों पर NSA क्यों लगाया गया है। साथ ही दलजीत कलसी को लेकर दायर याचिका को भी खारिज कर दिया है। अब उसके खिलाफ एन. एस.ए. लगाए जाने को चैलेंज करने के लिए नई याचिका दायर की जाएगी।