डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर के वार्ड नंबर 16 में वार्ड इंचार्ज दीनानाथ प्रधान के नेतृत्व में आज आम आदमी प्रत्याशी सुशील रिंकू के हक़ में डोर टू डोर प्रचार किया गया। जहां लोगों ने पूरा समर्थन दिया।
ये भी पढ़ें: वोटरों को रिझाने के लिए कांग्रेस बांट रही है पैसा, VIDEO वायरल
प्रधान दीनानाथ और उनके समर्थकों ने एकता नगर, सतनाम नगर में डोर टू डोर करते हुए लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। डोर टू डोर के दौरान आम लोगों का भरपूर सहयोग मिला और लोगों को 10 मई को झाड़ू के बटन दबा के आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए अपील की।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
इस मौके पर दीनानाथ प्रधान के साथ हरीश कुमार, पुष्पिंदर लाली, इक़बाल सिंह, राम सिंह, विक्की, सनी, अजय, नरिंदर ढांड, किम्मी, शांति देवी, रोहित, कुलदीप सिंह साथ थे।