डेली संवाद, अमृतसर। Punjab Crime News: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर के कस्बा अजनाला के अंतर्गत आते गांव बल्लदवाल में एक बाप ने अपने ही बेटे पर गोलियां चला दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिता ने अपनी भाइयों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर पकड़ा, विदेश भागने की फिराक में थी
इस घटना में युवक घायल हो गया है जिसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह वारदात जमीनी विवाद को लेकर हुआ है। युवक का नाम लवप्रीत सिंह बताया जा रहा है। उसने बताया कि वह अपने हिस्से की जमीन मांगने अपने पिता के पास गया था।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
इसी बीच उसके पिता ने उसके चाचा और कुछ लोगों को बुलाकर उसपर गोली से हमला करवा दिया। वहां मौजूद आस पास के लोगों ने लवप्रीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी है पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है इसके साथ ही हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।