डेली संवाद, यमन। Yemen Stampede: यमन की राजधानी में बुधवार देर रात वित्तीय सहायता बांटने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई जिसमें कम से कम 85 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए है। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, सना के ओल्ड सिटी में हादसा तब हुआ जब व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग जमा हुए थे।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना आयोजित कार्यक्रम को हादसे के लिए दोषी ठहराया है। हूती नियंत्रित आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान के अंतिम दिनों में व्यापारियों द्वारा जकात बांटने के दौरान भगदड़ मच गई। प्रवक्ता ने इस घटना को ‘दुखद’ बताया।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। दान की सामग्री बांटने के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 2 चश्मदीदों ने बताया कि स्कूल में सैकड़ों लोग डोनेशन लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। हर किसी को 5,000 यमनी रियाल या फिर लगभग 9 अमेरिकी डॉलर मिलने वाले थे। लेकिन इस दौरान भगदड़ मच गई।