डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। साथ ही मांग की है कि ऐसे में पंजाब को विशेष पैकेज दिया जाए। बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार मुआवजे की घोषणा पहले ही कर चुकी है लेकिन फिर भी किसानों को मदद की दरकार है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
सांसद राघव चड्ढा ने प्रदेश के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं। इतना ही नहीं उन्होंने बारिश से फसलों को हुए नुकसान को भी देखा। राघव चड्ढा ने पत्र में लिखा है कि पंजाब में करीब 14 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। ऐसे में किसानों की मदद बेहद जरूरी है। उन्होंने तत्काल भुगतान की मांग की है। इससे पहले पंजाब सरकार ने विशेष गिरदावरी का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका
मंत्री से लेकर विधायक तक खेतों में जा रहे हैं और किसानों का दर्द सुन रहे हैं। जिला स्तर पर विशेष कमेटी का गठन किया गया है। सरकार ने प्रति एकड़ 15 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है। राघव चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र के साथ एक लिफाफे में क्षतिग्रस्त फसल के नमूने भी भेजे हैं क्योंकि किसानों का तर्क था कि केंद्र सरकार को बताया जाना चाहिए कि फसलों को कैसे नुकसान हुआ।