डेली संवाद, चंडीगढ़। Chaitra Navratri 2023: दिनांक 22 मार्च से कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। जो पूरे 9 दिनों तक रहने वाला है, ऐसी मान्यता है कि जो भक्त चैत्र नवरात्रि पर पूरे 9 दिनों तक विधिवत पूजा-अर्चना करता है व्रत रखता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती है, उसके नौवा दिन को महानवमी और दुर्गा नवमी होता है। इन पूरे 9 तिथि में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है और अगले दिन दशमी में हवन की जाती है। अब ऐसे में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है और साथ ही चैत्र नवरात्रि के शुभ 9 दिनों का पूजा मुहूर्त कब है।
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां
कलश स्थापना शुभ मुहूर्त
अगर आप कलश स्थापना करने की सोच रहे हैं, कलश स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन इस बार दिनांक 22 मार्च को अभिजीत मुहूर्त नहीं है. अब ऐसे में आप कलश स्थापना सुबह के मुहूर्त में ही करें।
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06:23 मिनट से लेकर सुबह 07:32 मिनट तक है। इस दिन आप पूरे विधि-विधान के साथ कलश स्थापना करें और अखंड ज्योत जलाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अखंड ज्योत बुझना नहीं चाहिए। जब नवरात्रि खत्म हो जाती है, तब अखंड ज्योत को शांत किया जाता है।
जानें क्या है 9 दिन के शुभ मुहूर्त
1. दिनांक 22 मार्च को मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर रात 08:20 मिनट तक रहेगा।
2. दिनांक 23 मार्च को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन भर बन रहा है। इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह से शाम 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।
3. दिनांक 24 मार्च को मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 21 मिनट से लेकर रात 01 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। रवि योग रात 01 बजकर अगले दिन दिनांक 25 मार्च को सुबह 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इस दिन आप पूजा सुबह से लेकर शाम 04 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।
4. दिनांक 25 मार्च को मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर शाम 04 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इस दिन रवि योग सुबह 06 बजकर 20 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।
5. दिनांक 26 मार्च को मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। इस दिन आप पूजा सुबह से लेकर शाम 04 बजकर 32 तक कर सकते हैं। इस दिन रवि योग रात 02 बजकर 01 मिनट से लेकर अलगे दिन दिनांक 27 मार्च को सुबह 06 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
ये भी पढ़ें: कोल्ड स्टोरेज में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से दर्जनों लोग दबे
6. दिनांक 27 मार्च को मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी। इस दिन पूजा का मुहूर्त सुबह से लेकर 05 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है और रवि योग सुबह 06 बजकर 18 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 27 मिनट तजक रहेगा और अमृत योग दोपहर 03 बजकर 27 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
7. दिनांक 28 मार्च को मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी। इस दिन पूजा सुबह से लेकर 07 बजकर 02 मिनट तक की जाएगी। इस दिन द्विपुष्कर योग सुबह 06 बजकर 16 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।
8. दिनांक 29 मार्च को मां महागौरी की पूजा की जाएगी। इस दिन पूजा का मुहूर्त सुबह से लेकर रात 09 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। इस दिन रवि योग रात 08 बजकर 07 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।
9. दिनांक 30 मार्च को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इस दिन पूजा रात 11 बजकर 30 मिनट तक की जाएगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग,रवि योग, गुरु पुष्य योग पूरे दिन रहेगा। और अमृत सिद्धि योग: रात 10 बजकर 59 मिनट से लेकर अगली सुबह 06:13 तक रहेगा।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू