डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत (Bhagwant Mann) मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़्ते विद्यार्थियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए स्कूलों में सी.सी.टी.वी. (CCTV) कैमरे लगाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
इस जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब के 15584 सरकारी स्कूलों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के लिए 26.40 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भगवंत मान सरकार के इस फैसले से राज्य के 80 प्रतिशत स्कूलों में सी. सी. टी. वी. कैमरे लग जाएँगे।
ये भी पढ़ें: पंजाब के DGP ने अजनाला कांड को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात
उन्होंने कहा कि स्कूल में सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाने से जहां विद्यार्थियों की सुरक्षा यकीनी बन जायेगी वहीं स्कूलों में होने वाली चोरियों पर भी रोक लगेगी। स. बैंस ने बताया कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मुहैया करवाने के लिए स्कूल ऑफ ऐमीनैंस की शुरुआत करने के इलावा प्रिंसिपलों को सिंगापुर में ट्रेनिंग हासिल करने के लिए भी भेजा गया है।