डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi News: इन दिनों लगातार फ्लाइट में अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर फ्लाइट में साथी यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। ये घटना अमेरिकन एयरलाइंस की है, उस वक्त ये फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कथित तौर पर विमान AA292 में हुई थी।
ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे
फ्लाइट ने शुक्रवार रात 9 बजकर 16 मिनट पर न्यूयॉर्क से उड़ान भरी और शनिवार रात 10 बजकर 12 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। आरोपी एक अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है। वह नशे की हालत में था और उसने नींद में कपड़ों में ही पेशाब कर दिया, जिससे बगल में बैठा हुआ यात्री भी गीला हो गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब के DGP ने अजनाला कांड को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात
सूत्रों मुताबिक पीड़ित यात्री पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं करना चाहता था, क्योंकि आरोपी छात्र ने माफी मांग ली थी। हालांकि एअरलाइन ने इसे गंभीरता से लिया और इस मामले की सूचना दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन (Delhi Airport Administration) को दी। आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। बता दें पिछले कुछ महीनों में नशे की हालत में किसी यात्री के सह-यात्री पर पेशाब करने की यह दूसरी घटना है।