जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में गुर्जर समुदाय के लोग मकसूदनपुरा गांव के पास ट्रेन की पटरियों में बैठे। आरक्षण को लेकर गुर्जर समुदाय के विरोध के कारण वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे के कोटा डिविजन में 7 ट्रेनों को डायवर्ट और 1 ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है।
इसके अलावा कुछ ट्रेनों की दूरी में भी बदलाव किया गया है। राजस्थान में पांच फीसद आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने शुक्रवार शाम को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में सड़कों पर जाम लगा दिया। साथ ही आरक्षण नहीं मिलने तक रेल और सड़क यातायात थामने की सरकार को चेतावनी दी है। राज्य सरकार ने भी भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही गुर्जर बहुल इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
रेलवे पुलिस फोर्स भी पटरियों पर तैनात
रेलवे पुलिस फोर्स भी पटरियों पर तैनात की गई है। सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर में शुक्रवार को गुर्जर समाज की महापंचायत हुई। इसमें आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि गुर्जर सहित रायका, बंजारा, गाडि़या लुहार और रेबारी जातियों को पांच फीसद आरक्षण देने को लेकर 20 दिन पहले अल्टीमेटम दिया गया था।
शुक्रवार को सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर में हुई गुर्जर समाज की महापंचायत में आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि गुर्जर सहित रायका, बंजारा, गाडिया लुहार और रेबारी जातियों को पांच फीसद आरक्षण देने को लेकर 20 दिन पहले अल्टीमेटम दिया गया था।
विभिन्न स्थानों पर रेल और सड़क यातायात को बाधित करेगा
सरकार से कहा गया था कि यदि आरक्षण देने की घोषणा नहीं की गई तो गुर्जर समाज सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रैक पर कब्जा करने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रेल और सड़क यातायात को बाधित करेगा।
सरकार की तरफ से आरक्षण को लेकर कोई पहल नहीं की गई,अब समाज के पास मलारना डूंगर रेलवे ट्रैक पर कब्जा करने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रेल और सड़क यातायात बाधित करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा, किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा। महापंचायत समाप्त होने के बाद बैंसला की अगुवाई में गुर्जर समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक की तरफ कूच किया और करीब आधा घंटे में वहां पहुंचकर पटरी पर कब्जा कर लिया ।
गुर्जर आंदोलनकारियां से बातचीत के लिए सरकार ने तीन मंत्रियों की समिति बनाई हे। इसमें चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल को शामिल किया गया है। इसके साथ ही आदोलनकारियों को वार्ता के लिए तैयार करने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन को धरनास्थल के लिए रवाना किया गया है। वे वहां कर्नल बैंसला से बातचीत करेंगे। नीरज के. पवन पहले भी इस मामले में राज्य सरकार की ओर से मध्यस्थता कर चुके हैं।
रेलवे प्रशासन ने चार गाड़ियां रोकीं
इस बीच, गुर्जर आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जयपुर-मुंबई वाया कोटा सवाई माधोपुर ट्रैक पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस सहित रतलाम और आगरा फोर्ट मथुरा सवाई माधोपुर के बीच चलने वाली चार गाड़ियां रोक दीं। इसके अलावा बीस गाड़ियों को डायपर्ट किया गया है। इसके साथ ही, आगरा फोर्ट और रतलाम के बीच चलने वाली गाड़ी रद कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधीन आन वाली रेलवे लाइनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सड़क मार्ग खुले थे और रोडवेज बसों का संचालन जारी था।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।