डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: लोकसभा चुनाव से पहले जहां डेरा सचखंड बल्ला में श्री गुरु रविदास महाराज जी की बानी के अध्ययन केंद्र के लिए 25 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं पंजाब सरकार ने वेस्ट, सेंट्रल के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम चुनाव से पहले करतारपुर व नकोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2.37 करोड़ जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे
‘आप’ की सरकार बनने के बाद पहली बार विधायकों को जारी अनुदान में जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में आने वाले अनुदान में करीब 15 लाख की कटौती की गई है। इसके अलावा अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यों के लिए राशि जारी कर दी गई है। सरकार ने जारी की गई धनराशि का विकास कार्यों में उपयोग करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर अनुदान राशि को उसी के अनुसार खर्च करने के निर्देश भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट
पिछले साल कांग्रेस सरकार के दौरान पंजाब निर्माण कार्यक्रम के तहत जारी अनुदान के मामले में जालंधर उत्तर में 60 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच की और मामला भी दर्ज किया गया था, जिसे देखते हुए सरकार ने समितियों को अनुदान जारी किए धन प्रस्ताव को रद्द कर दिया। सरकार धार्मिक संस्थाओं और सोसायटियों को अनुदान जारी नहीं करेगी।
सरकारी अधिकारी या प्राधिकरण की देखरेख में ही पैसा खर्च होगा। इसके अलावा अनुदान राशि से होने वाले कार्य सरकारी एजेंसी द्वारा ही किए जाएंगे। कोई भी निजी एजेंसी काम नहीं कर पाएगी।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू