पंजाब: (Punjab Politics) पंजाब बीजेपी नेता सुनील जाखड़ का पाकिस्तान को लेकर बड़ा ब्यान : पंजाब के बीजेपी नेता सुनील जाखड़ पाकिस्तान के पक्ष में उतर आए हैं. उन्होंने भारत में आतंकी घटनाओं में शामिल पाकिस्तान से मदद की अपील की है। सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कहा-
सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में करोड़ों लोगों के पास खाने की कमी है, दरअसल दिवालिया पाकिस्तान को मदद की सख्त जरूरत है। बेशक पाकिस्तान हमारा कट्टर दुश्मन है। लेकिन अपनी दुश्मनी और विद्वेष को परे रखते हुए, एक आत्मविश्वासी भारत को अपने परेशान पड़ोसी का समर्थन करना चाहिए।
अंत में उन्होंने लिखा, ‘आइए हम सद्भावना की भावना का बदला चुकाएं, जिसने करतारपुर कॉरिडोर को संभव बनाया।’
As millions suffer food shortages,a virtually bankrupt Pakistan desperately needs help.
A confident India should support a beleaguered neighbor-despite inimical designs of it’s deep state.
Let’s reciprocate the spirit of goodwill which made Kartarpur corridor possible.
— Sunil Jakhar(Modi Ka Parivar) (@sunilkjakhar) February 13, 2023
सुनील जाखड़ का राजनीतिक सफर
सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के एक प्रमुख हिंदू नेता थे। वह अबोहर के पंचकोसी गांव का रहने वाला है। उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस के दिग्गजों में शामिल थे। उनका परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। जाखड़ पहली बार 2002 में अबोहर शहर से विधायक चुने गए थे।
यहां से वे 3 बार विधायक बने। इसके बाद वह 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। सुनील जाखड़ ने 2017 में भाजपा के गढ़ मानी जाने वाली गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारी अंतर से जीत हासिल की थी। 2017 के बाद जब कैप्टन सीएम बने, जाखड़ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख बने रहे।
यह भी पढ़े :
- Punjab Alert – आंतकियों द्वारा टारगेट किलिंग की आशंका, बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
- Jalandhar News in Hindi – 25 लाख की ठगी में जालंधर की कंपनी के डायरेक्टरों पर मुकदमा दर्ज
- Knowledge in Hindi – ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर हरे रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं?
- Knowledge in Hindi – रेलवे ट्रैक पर क्यों रखे जाते हैं नुकीले पत्थर, ये है असली वजह