डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना और पूर्व सीपीएस पंजाब सरकार केडी भंडारी ने परिवार सहित प्राचीन लाहौरियां मंदिर पहुंचकर प्रभु चरणों में हाजिरी लगवाई।
इस मौके पर अविनाश राय खन्ना के साथ उनकी धर्मपत्नी मीनू खन्ना उनके बेटे पियूष खन्ना पुत्रवधू दीपशिखा पूर्व सीपीएस केडी भंडारी उनकी पत्नी श्रीमती नीना भंडारी पुत्र संदीप भंडारी पुत्रवधू नमिता भंडारी पोती धृति भंडारी और ध्रुवी भंडारी ने भी प्रभु चरणों में हाजिरी लगाई।