डेली संवाद, नई दिल्ली। UPSC Notification 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम (UPSC CSE) 2023 या इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस एग्जाम (UPSC IAS 2023) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी की जा सकती है। उम्मीदवारों को वेबसाइट upsconline.nic.in का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदकों के लिए अति आवश्यक है वे यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर पहले खुद को पंजीकृत करें। फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें। पंजीकरण केवल एक बार और पूरे वर्ष में कभी भी किया जा सकता है। अगर उम्मीदवार पहले से ही पंजीकृत है, वह ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए सीधे आगे बढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा 01 अगस्त 2023 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।