डेली संवाद, लुधियाना। Tata Steel Investment In Punjab: पंजाब के लुधियाना में टाटा स्टील (Tata Steel) द्वारा लगाए जाने वाले 2600 करोड़ रुपये की लागत वाले स्क्रैप आधारित स्टील प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक यह प्लांट सालाना 0.75 मिलियन टन स्टील उत्पादन करने की क्षमता रखता है।
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री का सुहानी शाह पर पलटवार, जानिए क्या होगा अब?
पंजाब सरकार ने टाटा स्टील को जमीन उपलब्ध करा दी है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन का खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्वागत किया है। सीएम भगवंत मान ने कहा है कि प्लांट में व्यापक स्तर पर प्रदेश के युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
मिली जानकरी के मुताबिक यह स्टील प्लांट लुधियाना के हाईटेक वैली इंडस्ट्रियल पार्क में स्थापित होगा। स्टील उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा नाम टाटा स्टील देशभर में लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। हाईटेक वैली इंडस्ट्रियल एरिया में बनने वाले इस प्लांट में सालाना 0.7 मिलियन टन स्टील का उत्पादन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जया किशोरी का जीवन-परिचय और लाइफस्टाइल
इससे पहले 26 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने टाटा समूह को लुधियाना में स्क्रैप आधारित स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि हम पंजाब को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और टाटा समूह का निवेश इस दिशा में अगला कदम है।