डेली संवाद, पटियाला। Navjot singh sidhu news, जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) 26 जनवरी को जेल से रिहा हो रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की टीम ने नवजोत सिद्धू के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी घोषणा कर दी है। साथ ही कल का रूट मैप भी जारी किया है जिस रास्ते सिद्धू पटियाला जेल से पटियाला स्थित घर पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए रूट मैप के मुताबिक नवजोत सिद्धू सेंट्रल जेल से निकलकर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब जाएंगे। इसके बाद खंड़ा चौक से लीला भवन, फाउंटेन चौक के रास्ते शेरां गेट के पास अपने घर पहुंचेंगे।
सिद्धू की 26 जनवरी को रिहाई की चर्चा लंबे समय से चल रही है, लेकिन पंजाब की आप सरकार की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार 51 कैदियों को 26 जनवरी पर रिहाई दे सकती है जिसमें सिद्धू का भी नाम हो सकता है। हालांकि अभी तक यह लिस्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।
य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव
रोड रेज के 34 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई थी। 1988 में पंजाब में हुई रोड रेज की एक घटना में सिद्धू के मुक्के के प्रहार से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले सिद्धू को गैर-इरादतन हत्या से बरी कर दिया था और एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था, लेकिन इस मामले में रिव्यू पटीशन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी।