डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर स्मार्ट सिटी घोटाले पर हंगामा होने के आसार के चलते मेयर जगदीश राजा निगम हाउस की बैठक लगातार स्थगित कर रहे हैं। आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगी LED-लाइट को लेकर हुए हेरफेर का मामला पांच सालों से चलता आ रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा सामने नहीं आया है।
इस घोटाले पर चर्चा पहले बुधवार को होनी थी, लेकिन मीटिंग नहीं हो पाई। इसके बाद आज मीटिंग के लिए तारीख तय की गई थी, लेकिन आज फिर मीटिंग स्थगित कर दी गई। अब यह मीटिंग 18 जनवरी को को होगी। दूसरी बार भी मीटिंग के स्थगित करने के पीछे मुख्य कारण स्टेटस रिपोर्ट ना बन पाना ही बताया रहा है।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
बता दें कि LED-लाइट में हुए घोटाले को लेकर नगर निगम हाउस ने पार्षदों की कमेटी बनाकर इसकी जांच करवाई थी। जांच बाद हाउस की मीटिंग में रिपोर्ट तत्कालीन निगम कमिश्नर दविंदर सिंह को सौंपी थी, लेकिन पहले तो उन्होंने कई दिन रिपोर्ट का पैकेट ही नहीं खोला था। जब मेयर और पार्षदों ने दबाब बनाया तो जांच का आश्वासन दिया।
उसके बाद जांच रिपोर्ट पर क्या एक्शन लिया इसका अभी तक कुछ पता नहीं है। आज उसी पर निगम हाउस मीटिंग में चर्चा होनी थी। वैसे इस मामले को विजिलेंस ने भी अपने रडार पर ले रखा है और इसकी जांच चल रही है। आज मीटिंग में पार्षदों ने जांच रिपोर्ट पर अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगनी थी, लेकिन मीटिंग की तारीख ही बदल गई।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
नगर निगम के पार्षदों ने जब LED-लाइट को लेकर जांच शुरू की थी तो कंपनी ने अलग-अलग 39 लाख रुपया निगम के खाते में जमा करवाया था। 47 से 58 करोड़ पर पहुंचे इस LED-लाइट प्रोजेक्ट में अधिकारियों को एग्रीमेंट से लेकर, मेंटेनेंस, भुगतान, थर्ड पार्टी औडिट पर लगी आपत्तियों 39 लाख जमा करवाने तक सभी बिंदुओं पर स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।