डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से एक दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर-अमृतसर हाईवे चोगिट्टी फ्लाईओवर जेसी रिसोर्ट के पास एक ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक मृतक का नाम पवन बताया जा रहा है। वह जालंधर के गढ़ा का रहने वाला था। हासदा इतना भयानक था कि पवन की मौके पर ही मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
लोगों ने ट्रक चालक को काबू करके घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया है। ट्रक चालक की पहचान विनोद रंजन राम की रूप में हुई है। वह चंडीगढ़ का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
वहीं घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर थाना रामामंडी की पुलिस पहुंच गई और चालक को हिरासत में ले लिया। उसके बाद मृतक के परिवारिक सदस्यों को घटना के संबंध सूचित कर दिया है। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया जिसके कारण गाड़ियों को घंटो लम्बा इंतज़ार करना पड़ा।