डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में लुधियाना के हल्का जगराओं के बारदके गांव में हमलावरों ने घर में घुसकर परमजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। परमजीत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उस दौरान उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। परमजीत की हत्या की जिम्मेदारी अर्श डल्ला ने ली है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक अर्श डल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि गांव बारदके में जो हत्या हुई थी, वह उसने की है। अर्श ने अपनी पोस्ट में लिखा, “गांव मिन्नियां का मेरा छोटा भाई दिलप्रीत धालीवाल इन लोगों से बहुत परेशान था। दिलप्रीत ने उनसे दुखी होकर आत्महत्या कर ली। हमने अपने छोटे भाई की मौत का बदला लिया है।
यह तो शुरुआत है, जिस किसी में भी भ्रम है, हमे बता दे हम उसका भ्रम निकाल देंगे” गैंगस्टर अर्श डल्ला ने इस पोस्ट को गैंगस्टर जयपाल जस्सी को टैग किया है। मृतक परमजीत के परिजनों ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन कभी गंभीरता से नहीं लिया। अब हमलावर सीधे घर में घुसे और फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट शेयर की जा रही है, उसका भी पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी सफेद रंग की आई-10 कार में आया था। जिसके बाद पुलिस वाहन का पता लगाने में जुट गई है।
पंजाबी कॉमेडियन ‘पतीला जी’ का नया अंदाज, खोल दिए अपने दिल के राज
https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY