डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पत्रकार साथियों और उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य और सुख समृद्धि के लिए मीडिया क्लब ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ किया। जालंधर में ओल्ड होशियारपुर रोड पर स्थित गुलमोहर सिटी में मां बगलामुखी धाम में मीडिया क्लब की तरफ से नए वर्ष पर हवन यज्ञ करवाया गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
मीडिया क्लब के जनरल सैक्रेटरी महाबीर सेठ, पीआरओ दलबीर सिंह, सुरिंदर बावा समेत क्लब के अन्य पदाधिकारियों व पत्रकारों ने वीरवार सुबह मां बगलामुखी धाम पहुंचकर मत्था टेका और हवन यज्ञ में आहूति डाली। जनरल सैक्रेटरी महाबीर सेठ, पीआरओ दलबीर सिंह और सुरिंदर बावा ने मां बगलामुखी जी से अरदास किया गया कि पत्रकार साथी और उनका परिवार पूरी तरह से स्वस्थ्य रहे, नया वर्ष सभी साथियों के लिए खुशियों भरा रहे।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
इस मौके पर मां बगलामुखी धाम के संचालक और मुख्य पुजारी श्री नवनीत भारद्वाज जी ने मीडिया क्लब की तरक्की के लिए मां बगलामुखी जी से अरदास की। मुख्य पुजारी नवनीत भारद्वाज ने मीडिया क्लब के जनरल सैक्रेटरी महाबीर सेठ, पीआरओ दलबीर सिंह और सुरिंदर बावा समेत अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए माता की चुनरी और प्रसाद भी भेंट किए।
पंजाबी कॉमेडियन ‘पतीला जी’ का नया अंदाज, खोल दिए अपने दिल के राज
https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY