डेली संवाद, यूपी। UP News: गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए राहुल गांधी से कोई निमंत्रण नहीं आया है। हाल ही में कांग्रेस ने कहा था कि 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने कुछ गैर भाजपा मंत्रियों को आमंत्रित किया था जिसमे सपा के अखिलेश यादव और बसपा की मायावती का नाम भी शामिल था।
ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस
इस पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कोई न्योता नहीं मिला है। हमारी पार्टी की विचारधारा उनसे अलग है। भाजपा और कांग्रेस एक जैसी है स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ी जातियों के आरक्षण पर बोलते हुए अखिलेश ने उत्तर प्रदेश सरकार से मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा को ओबीसी विरोधी और दलित विरोधी करार दिया है, उन्होंने कहा कि अगर सरकार कि अंतरात्मा स्पष्ट है तो उसे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए ताकि वे अपनी बात रख सकें और हमें शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर अपना विचार रखने का मौका दे सकें। यादव ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा के लिए पार्टी की ओबीसी विंग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
पंजाब में IPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI