डेली संवाद, पटना। Guru Gobind Singh Jayanti 2022: पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक बैठक कर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-चर्चा की। पंजाब विधान सभा के एक प्रवक्ता के अनुसार यह एक शिष्टाचार बैठक थी, जिसमें स. संधवां ने बिहार में बसने वाले पंजाबियों के विभिन्न मुद्दों संबंधी नीतीश कुमार के साथ चर्चा की।
ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस
इस दौरान दोनों नेताओं ने कृषि, डेयरी फार्मिंग, संस्कृति, खेल, विज्ञान, नवीन तकनीकों आदि पर चर्चा की। बैठक के बाद स. संधवां ने बताया कि उनकी नीतीश कुमार के साथ चर्चा बहुत अच्छी रही और उनको बिहार में बसने वाले पंजाबियों के बारे में काफी कुछ जानने का अवसर मिला।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
इससे पहले पटना में पहुँचकर स. संधवां तख़्त पटना साहिब में नतमस्तक हुए और उन्होंने गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर श्रद्धाँजलि भेंट की। उन्होंने अच्छे जीवन के निर्माण के लिए लोगों को श्री गरू गोबिन्द सिंह की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया।
पंजाब में IPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI