मुंबई। Tunisha Sharma Death: टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या की खबर ने सभी को सन्न कर दिया। तुनिषा ने महज 6 घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर मेकअप कराते हुए स्टेटस लगाया था. जिसमें तुनिषा शर्मा खिलखिलाती नजर आ रही हैं. महज 6 घंटे बाद ही तुनिषा की मौत की खबर आई. तुनिषा ने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
तुनिषा ने अली बाबा के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. अलीबाबा के सेट पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिषा ने अपने कोस्टार के मेकअप रूम में ही फांसी लगाई है. महज 20 साल की तुनिषा टीवी की दुनिया की बड़ी स्टार थीं।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
तुनिषा शर्मा ने महज 20 साल में कई टीवी सीरियल्स के साथ कैटरीना कैफ की फिल्म में भी काम किया है. तुनिषा शर्मा ने अली बाबा दास्तान ऐ काबुल जैसे सीरियल्स के जरिए प्रसिद्धि पाई थी. इसके अलावा तुनिषा कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। तुनिषा शर्मा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, इंटरनेट वाला लव और इस्क सुभानअल्लाह जैसे शो में अपने अभिनय के जरिए दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी।
बीते कुछ दिनों से उनके ब्रेकअप को लेकर खबरें सामने आ रहीं थीं. हालांकि अभी तक पुलिस ने आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं किया है. मामले में मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है. तुनिषा ने टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. कहानी-2 में तुनिषा शर्मा ने शानदार अभिनय कर काफी सराहना बटोरी थी।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
इसके साथ ही कैटरीना कैफ की फिल्म फितूर में भी तुनिषा नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा तुनिषा शर्मा को फितूर में भी देखा गया था. दोनों ही फिल्मों में तुनिषा ने कैटरीना कैफ के बचपन का किरदार प्ले किया था. महज 20 साल की अभिनेत्री तुनिषा ने कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी खास जगह बना ली थी।
करीब 6 घंटे पहले ही तुनिषा ने अपने मेकअप का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें तुनिषा सेट पर मेकअप कराती और खिलखिलाती नजर आ रही थीं. इसके कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है।
यहां है मोहम्मद रफी साहिब का घर, देखें LIVE
https://youtu.be/JnvyrSfcmc0