डेली संवाद, पंजाब। Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला केस में एक नई खबर सामने आई है। मानसा पुलिस ने आज कोर्ट में दूसरी चार्जशीट दायर की है, जिसमें 7 लोगों दीपक मुंडी, राजिंदर जोकर, कपल पंडित, बिट्टू, मनप्रीत तूफ़ान, मणि राया और जगतार सिंह मूसा का चालान पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
उल्लेखनीय है कि मानसा पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक 31 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। दीपक टीनू भगोड़ा मामले में मानसा पुलिस द्वारा बर्खास्त सीआईए प्रभारी प्रितपाल सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ मानसा कोर्ट में चालान पेश किया गया है। इस मामले में मानसा कोर्ट ने 10 लोगों की जमानत रद्द कर दी है।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
यहां हम आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पिता के बयान पर केस दर्ज किया गया और पुलिस ने पहले कोर्ट में एक चार्जशीट फाइल की, अब पुलिस ने 2 चार्जशीट फाइल की है।
जिस दिन शाहरुख़ खान मिल गया, उसे जिंदा जला देंगे, देखें एक संत का गुस्सा..
https://youtu.be/rQ41ecuEqLs