डेली संवाद, लुधियाना। Illegal Mining: खनन पदाधिकारी की शिकायत पर दोराहा पुलिस ने गांव राजगढ़ में चल रहे अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से दो टिप्पर और एक जेसीबी मशीन भी बरामद की है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
छापेमारी की जानकारी जब पुलिस को मिली तो सभी आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी अखिल गल्होत्रा ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव राजगढ़ में अवैध खनन हो रहा है। जब वह उन्हें रोकने मौके पर पहुंचे तो अवैध खनन करने वालों ने उनकी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
दोराहा थाने के एएसआई लखविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस अपने दो टिप्पर और जेसीबी मशीन मौके पर छोड़कर फरार होने में सफल रही। खनन पदाधिकारी के बयान पर पुलिस ने 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर टिप्पर व जेसीबी मशीन दोनों को कब्जे में ले लिया है।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8