डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver: सोने चांदी की कीमतों में तेजी लगातार जारी है। नवंबर के महीने में 2600 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ने वाला सोना दिसंबर में अब तक 1500 रुपये से ज्यादा चढ़ चुका है। इसी तरह चांदी में 5000 रुपए से की तेजी दिसंबर के 20 दिनों में आ चुकी है। यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे चांदी 42 रुपये की तेजी के साथ 69684 रुपये पर और सोना 43 रुपये की तेजी के साथ 54898 रुपये पर देखा गया। इससे पहले सेशन में सोना 54898 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69642 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इस साल सोना और चांदी का यह रिकॉर्ड लेवल है।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54704 रुपये पर पहुंच गया। चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखी गई और यह 600 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 68471 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इसी तरह 23 कैरेट वाले सोने का रेट 54485 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 50109 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 41028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8