डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में लूट की घटनाएं दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं। अब बेखौफ लुटेरे विदेशियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक विदेशी युवक का मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिसे लुधियाना पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसे पुलिस कमिश्नर ने ने एसपिन लिलीनजेन को लौटा दिया है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि पुलिस टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक विदेशी की मदद करने वाले कुछ लोगों को पंजाब पुलिस सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेगी। बता दें कि एसपिन ने 6 महीने पहले अपना सफर शुरू किया था। अब तक वह 23 देशों का दौरा कर चुका है।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
आपको बता दें कि नार्वे लड़का एसपिन अपनी साइकिल से वर्ल्ड का टूर करने निकला है। जिसका मोबाइल फोन मोती नगर थाने से 14 दिसंबर को चोरी हो गया था। फिलहाल उन्होंने मोबाइल वापस मिलने पर खुशी जाहिर की और पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8